बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: जेपी विवि में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन - गायन और वादन प्रतियोगिता

​​​​​​​प्राचार्य डॉ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि तरंग कार्यक्रम में सफ़ल छात्र और छात्राओं को पटना के पाटलिपुत्र विश्व विद्यालय में आयोजित तरंग प्रतियोगिता के मंच पर उतरना होगा.

jp university, tarang competition

By

Published : Nov 23, 2019, 3:42 PM IST

सारण: जिले के जय प्रकाश विश्वविद्यालय में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता मे जेपी विश्वविद्यालय और इससे सम्बंधित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें गायन, वादन, पाश्चात्य गायन और ड्राइंग की प्रतियोगिता की गयी.

28 को आयेगा निर्णय

तरंग कार्यक्रम का आयोजन
जिले के छ्परा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में बच्चों के लिए तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में गायन, वादन, पाश्चात्य गायन और ड्राइंग की प्रतियोगिता करवाई गई.

कार्यक्रम में बच्चों ने जमाया रंग
इस कार्यक्रम में गायन और वादन में छ्परा गोपाल गंज की छात्राओं में छ्परा के राजेन्द्र कॉलेज की रुचि रंजन और निक्की सिंह, आरती कुमारी और जय प्रकाश महिला विद्यालय की प्रिया रानी, प्रियंका कुमारी और फौजिया प्रवीण के साथ गोपाल गंज की ऋतम्भरा कुमारी ने भी गायन प्रतियोगिता मे भाग लिया.

जेपी विवि में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़े-दरभंगा: महाराष्ट्र में BJP सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जीतने वाले विद्यार्थी 29 को जाएंगे पाटलिपुत्र कॉलेज
प्राचार्य डॉ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि तरंग कार्यक्रम में सफ़ल छात्र और छात्राओं को पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आयोजित तरंग प्रतियोगिता के मंच पर उतरना होगा. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता 29 नवंबर से शुरु होकर 3 दिसम्बर तक चलेगा. वहीं हमारा निर्णय 28 नवंबर को आ जायेगा. कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आंनद की अनुभूति हुई. इस तरह के कार्यक्रम होने से हम जैसे बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details