छपरा:जिले के सोनपुर मेला में इन दिनों काफी भव्यता और शानो-शौकत दिखाई पड़ रही है. इस मेले के कारण कई विदेशी मेहमान भी सोनपुर मेला मे अपना अशियाना बनाया था. जिला प्रशासन ने भी इन विदेशी पर्यटकों को ठहराने की विशेष व्यव्स्था की थी. इन सबके लिये पर्यटन ग्राम मे विशेषस्विस कॉट्टेजका निर्माण कराया गया था.
सोनपुर मेला: लाखों की लागत से बने स्विस कॉट्टेज है खाली, पहले दिन रुके थे 21 विदेशी पर्यटक
इस स्विस कॉट्टेज के उद्घाटन के पहले दिन करीब 21 विदेशी पर्यटक यहां रूके. जिसमें फ्रांस के11 पर्यटक थे और हालैंड के 2. वहीं, जापान के 7 और एक ब्रिटेश का पर्यटक थे. अब यहां पर एक ब्रिटिश पर्यटक ही रूके हुए हैं.
यह स्विस कॉट्टेज में थ्री स्टार होटल के जैसे हर तरह की सुविधाएं पंखा, सोफा, टेबल और आरामदायक कुर्सियां उपलब्ध कराई गई है. वहीं, सोने के लिए शानदार पलंग और वेस्टर्न स्टाइल का बाथरुम भी यहां लगाया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
पहले दिन रुके 21 विदेशी पर्यटक
बता दें कि इतनी सारी सुविधा के होते हुए भी स्वीस कॉटेज से सैलानी काफी दूर रह रहे हैं. इसके उद्घाटन के पहले दिन करीब 21 विदेशी पर्यटक यहां रूके. जिसमें फ्रांस के11 पर्यटक थे और हालैंड के 2. वहीं, जापान के 7 और एक ब्रिटेन का पर्यटक था. अब यहां पर एक ब्रिटिश पर्यटक ही रूका हुआ है. बांकी सभी चले गए. यहां के मैनेजर ने बताया की यहां एक दिन का किराया 6 हजार 720 रुपया है. विदेशी पर्यटकों के आने को लेकर इस जगह को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है.