सारण (छपरा) : परसा विधानसभा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर में अकाउंटेंट पद पर कार्यरत 36 वर्षीय जयंत मिश्रा की सोमवार रात में संदिग्ध मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में शोर-शराबा होने लगा. घटना की खबर मिलते ही दरियापुर चिकित्सा प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह नगर पंचायत दिघवारा के राईपट्टी पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि कोरोना वैक्सीन लेने की वजह से मौत हुई है.
स्वास्थ्य कर्मी की हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम जयंत मिश्रा की अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पीएचसी दरियापुर के एंबुलेंस से पटना के रुबन अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने कोविड-19 का टीका लगने से मौत होने का आरोप लगाया है. मौत को लेकर गांव में भी विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रही है.