बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhapra Hooch Tragedy : छपरा में जहरीली शराब पीने से चाचा-भतीजे की गई जान, 3 की हालत नाजुक - Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Chapra

Bihar Hooch Tragedy नए साल में भी छपरा में जहरीली शराब (Chhapra Hooch Tragedy) का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की जान गई है. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि नए साल पर एक जनवरी को इन लोगों ने गांव में ही शराब का सेवन किया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में जहरीली शराब से मौत
छपरा में जहरीली शराब से मौत

By

Published : Jan 5, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 12:18 PM IST

छपरा में जहरीली शराब का कहर

छपरा: बिहार के सारण जिले के तरैया स्थित शाहनेवाजपुर गांव में जहरीली शराब (Two Died due to Poisonous Liquor in Chhapra) पीने से बीमार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को चाचा-भतीजे ने एक पार्टी में दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया था. जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान चाचा और भतीजे दोनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान शाहनेवाजपुर गांव के रहने वाले मनोज साह और उसके भतीजे सुनील कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें-Chapra Hooch Tragedy: बिहार में होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने वाला मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार


जहरीली शराब पीने से बिगड़ी तबीयत: सोमवार की सुबह अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. दोनों को आंखों से धुंधला और पेट दर्द की शिकायत थी. स्थिति बिगड़ता देख परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात में सुनील कुमार की मौत हो गई. वहीं बुधवार को उसके चाचा मनोज साह की भी पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार की सुबह मृतक मनोज साह का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तीन की हालत गंभीर:वहीं एक साथ चाचा-भतीजे की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. इस मामले में अभी भी 3 लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. यह सभी लोग एक ही गांव के हैं, जिन्होंने साथ में शराब का सेवन किया था. वहीं बीमार व्यक्तियों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाज निवासी पंकज कुमार पिता रघुवीर रावत, सोनू अंसारी पिता अब्दुल्लाह अंसारी और दिलीप रावत पिता बिन्दा रावत के रूप में की गई है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन लीपापोती करके छोड़ देती है. मौत के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को डराया धमकाया गया है जिससे वह काफी डरे हुए हैं और पीड़ित परिवार इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

पढ़ें-छपरा जहरीली शराबकांड में एक गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर होमियोपैथिक दवा की शीशी मिली

Last Updated : Jan 5, 2023, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details