बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी पहुंचे जलालपुर, कहा- रूपेश की हत्या सरकार के लिए चुनौती, जल्द पकड़े जाएंगे हत्यारे

इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उनके परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव गए. जहां उन्होंने रूपेश सिंह के माता, पिता और पत्नी से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. साथ ही सुशील मोदी ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही.

sushil modi met relative of rupesh singh in saran
sushil modi met relative of rupesh singh in saran

By

Published : Jan 14, 2021, 7:43 PM IST

सारण (जलालपुर):दो दिनों पहले इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट हेड रूपेश कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद से उनके परिजनों से शीर्ष नेताओं की मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रूपेश के पैतृक गांव जलालपुर के सवरी में राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी दिवंगत रूपेश के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतक के पिता शिवजी सिंह को ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस केस को देख रहे हैं. एसआईटी की कई टीमें गठित की गई है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.

सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद

दिल्ली से सीधे पहुंचे सवरी जलालपुर
इसके अलाव सुशील मोदी ने कहा कि रूपेश से मेरा व्यक्तिगत लगाव भी था. उनकी अचानक हुई हत्या से वो सकते में हैं. इस घटना से वो इतने विचलित थे कि दिल्ली से सीधे संवरी पहुंच गए. यहां उन्होंने रूपेश की पत्नी नीतू सिंह और उनकी मां से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.

सुशील मोदी ने रूपेश सिंह के परिजनों से की मुलाकात

मेरे पापा को दिलवाईए न्याय- आराध्या
इस मौके पर दिवंगत रूपेश की 7 साल की बेटी आराध्या ने फफक-फफक कर रोते हुए कहा कि अंकल मेरे पापा को न्याय दिलवाएं और मुझे कुछ भी नहीं चाहिए. जिस तरह से उन लोगों ने मेरे पापा को मारा है उसे सजा दिलवाइए. आराध्या के इतना कहते ही पूरा वातावरण खामोश हो गया. इस पर सुशील मोदी ने उसे हत्यारों को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details