बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: टीम ने परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, 19 कर्मी मिले गायब - छपरा में औचक निरीक्षण

जिले में डीएम के निर्देश पर सोमवार को गठित टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान 19 कर्मी अनुपस्थित पाये गए .

छपरा
डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र का हुआ जांच

By

Published : Dec 15, 2020, 1:03 PM IST

छपरा: परसा के डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सोमवार को गठित टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में सीओ अखिलेश चौधरी बीडीओ रजत किशोर सिंह द्वारा चिकित्सक उपस्तिथि पंजी, एनएएम उपस्तिथ पंजी, दावा स्टॉक पंजी, साफ सफाई, बेडसीटआदि विषयों का गहन जांच किया गया.जांच के क्रम में 19 कर्मी अनुपस्थित पाए गए.

19 कर्मी पाये गए अनुपस्थित
अनुपस्तिथ कर्मियों में नर्स आशा देवी, लैब टेक्नीशियन अनिशा कुमारी,अनुसेवी सबिता कुमारी, लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार रंजन, लिपिक राजेश कुमार, लिपिक इंदु कुमारी, सत्य प्रकाश, गार्ड अशोक कुमार यादव, किरण कुमारी, मोकिल कुमार सिंह, बच्चा कुमार, मो मनीर, भीबीडीएस प्रकाश कुमार,एएनएम कुमारी प्रेम लाता सिन्हा, शिला कुमारी अनुपस्तिथ थे. स्वास्थ्य कर्मी वेद प्रकाश, बीएचएम विश्वजीत सिंह, अनीश गुणाकर,बीसीएम सपना रानी अनुपस्थित थे.

त्रुटि में सुधार करने का निर्देश
इस संबंध में सीओ अखिलेश चौधरी ने बताया कि जांच के क्रम अनुपस्तिथ स्वस्थ्य कर्मी और अन्य पाई गई त्रुटि की रिपोर्ट को जिला पदाधिकारी को लिखित में भेजा जाएगा. वहीं स्वस्थ्य प्रबंधक विश्वजीत सिंह ने बताया कि राज्य स्वस्थ्य समिति के निर्देश पर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र का अचौक निरीक्षण किया गया है. जिसमें अनुपस्तिथ कर्मियो के खिलाफ लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी को भेज दिया गया है. वहीं अन्य त्रुटि में सुधार करने की बातें कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details