सारणः बिहार महासमर 2020 के आगाज के साथ सभी दल जनता तक पहुंच बनाने में जुट गए हैं. जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मिथिलेश राय के समर्थकों का अनोखा अंदाज देखने को मिला. केरवा पंचायत के मथुरा राय मोड़ पर प्रत्याशी के समर्थकों ने सिक्कों से तौल कर उनके प्रति अपना प्रेम और समर्थन दिखाया.
जनता को संदेश
निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश राय के समर्थको ने कहा कि हमारे नेता जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिक्कों से तौल कर हमलोग पूरे क्षेत्र की जनता को यह संदेश देना चाहते है कि हमारे नेता को चुनाव लड़ने में पैसे की कमी कभी आड़े नहीं आएगी. समर्थकों ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो इसी प्रकार क्षेत्र के एक-एक निवासी अपना सहयोग देकर उनके साथ हर स्थिति में दिन-रात डटे रहेंगे.
वजन के बराबर सिक्के किए भेंट
केरवां पहुंचने पर निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश राय के समर्थकों ने फूल माला के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने प्रत्याशी को नारेबाजी करते सुंदर ढंग से सजाए गए धर्म कांटे पर बैठा दिया. इसके बाद उनके वजन के बराबर सिक्के चढ़ाकर उन्हें तौलकर मिथिलेश राय को भेंट कर दिया.