सारण: जिले में अगर हम दिनभर की चुनावी गतिविधियों पर नजर डालें तो सभी दलों के प्रत्याशी युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
अमनौर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी का चुनाव प्रचार
जिले अमनौर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में भ्रमण किए और वोट मांगे. इस दौरान समर्थक ने मंटू सिंह को तराजू पर बिठाकर लड्डू से तौल दिया. समर्थकों ने इस दौरान उन्हें माला भी पहनाई.
'बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार'
मंटू सिंह के समर्थकों ने कहा कि पूरी जनता उनके साथ है और जीत पक्की है. अमनौर में कमल खिलेगा और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजककर्ता ओवरसीयर कुमार, सुनील सिंह, मुरारी सिंह तमाम समर्थक मौजूद रहे.
मांझी में निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव प्रचार
मांझी निर्दलीय प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह शनिवार को मांझी विधानसभा के कई क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद कौरु धौरु में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई सभी समाज के दबे, वंचित पीड़ित, शोषित, दलित पिछड़े लोगों के हक के लिए है. वर्षों से किया जा रहा मेरा संघर्ष अब रंग दिखाने लगा है. जनता पूरी तरह से जाग चुकी है. यह चुनाव मांझी की दशा और दिशा दोनों तय करेगा.
निर्दलीय प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह. युद्धस्तर पर काम करें कार्यकर्ता
मांझी के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दाउदपुर के शिव वाटिका के मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से एक बार पुनः सरकार बनने जा रही है. महागठबंधन के जंगलराज को याद कर लोग सिहर जाते हैं. साथ ही उन्होंने अपील की कि गठबंधन में शामिल सभी मित्र दलों के कार्यकर्ता बूथ जितने के अभियान में युद्धस्तर पर लग जाएं.
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल. चुनावी संबोधन में क्या बोलीं आई सी घोष
मांझी में महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सत्येंद्र यादव के पक्ष में रोड शो के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्षा आई सी घोष ने कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पूरी तरह से जन-विरोधी है. इस सरकार में अभी तक जो भी नीतियां बनाई गई है वे सारी नीतियां किसान-मजदूर और छात्र-नौजवान विरोधी रही है. कोरोना काल में किसी तरह वापस घर लौटे मजदूरों के साथ बिहार सरकार द्वारा किया गया व्यवहार लोग आज भी भूले नही हैं. बेरोजगारों को रोजगार और रोटी देने में केंद्र और बिहार की नीतीश सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. इस बार का चुनाव महागठबंधन रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार के मुद्दे पर लड़ रहा है. जनता पूरी तरह बदलाव का मन बना चुकी है.
बाद श्रवण महतो ने राजद में शामिल
छपरा में विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव से इस्तीफा देने के बाद श्रवण महतो ने अंततः शनिवार को अपने समर्थकों के साथ राजद का दामन थाम लिया. पार्टी के सिम्बल पर विस चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके महतो टिकट नहीं मिलने पर नराज चल रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सामूहिक रूप से वीआईपी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र भी दे दिया था.
श्रवण महतो हुए राजद में शामिल. VIP ने किया विश्वासघात
श्रवण महतो ने बताया कि VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी द्वारा जिस तरह से मेरे साथ विश्वासघात करते हुए अंतिम क्षण में मेरा टिकट काट दिया गया. उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में वीआईपी को भुगतना पड़ेगा.