बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः सुनीता देवी बनी छपरा नगर निगम की नई मेयर - Mayor Chapra Municipal Corporation

मेयर चुने जाने के बाद सुनीता देवी ने कहा कि छपरा का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

s
s

By

Published : Oct 21, 2020, 6:08 PM IST

सारणः छपरा में मेयर के चुनाव में सुनीता देवी ने जीत दर्ज की है. कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और वर्तमान मेयर प्रिया देवी को मात्र एक वोट से हराकर छपरा के मेयर के पद पर काबिज हुई हैं. प्रिया देवी को 22 वार्ड पार्षदों का समर्थन मिला है जबकि विजय मेयर सुनीता देवी के पक्ष में 23 मत पड़े. वहीं. 23 वार्ड पार्षदों ने सुनीता देवी को अपना नेता चुना है.

छपरा की मेयर प्रिया देवी के खिलाफ पार्षदों का एक बड़ा ग्रुप था, जो उन्हें उनके व्यवहार के कारण और छपरा के विकास नहीं होने के कारण उनसे असंतुष्ट थे. लिहाजा पिछले महीने उन्हें हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें प्रिया देवी के पक्ष में मात्र 2 वोट मिले थे. चार वार्ड पार्षदों के मत को खारिज किया गया था और 19 वार्ड पार्षद ने प्रिया देवी के खिलाफ वोटिंग की थी. जबकि 16 पार्षद अनुपस्थित रहे थे. वहीं, इस चुनाव में सभी पार्षद उपस्थित थे और सभी ने मतदान में भाग लिया.

पेश है रिपोर्ट

विकास होगी प्राथमिकता- मेयर
बता दें कि 45 सीटों वाले छपरा नगर निगम में प्रिया देवी को 22 मत मिले हैं. जबकि जीत दर्ज करने वाली सुनीता देवी को 23 वोट मिले हैं. इस प्रकार सुनीता देवी मात्र 1 वोट से जीत दर्ज करके छपरा की मेयर बनने में कामयाबी हासिल की है. प्रिया देवी ने कहां कि मैं अपनी बड़ी बहन को छपरा के मेयर बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. वे छपरा का ठीक से विकास करें. वहीं, मेयर चुने जाने के बाद सुनीता देवी ने कहा कि छपरा का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details