सारण (छपरा): छपरा में सिंघम के रूप से मशहूर डीआईजी मनु महाराज (DIG Manu Maharaj) के जाने के बाद उनकी जगह पर आए नए डीआईजी रविंद्र कुमार (DIG Ravindra Kumar) की कार्यशैली भी काफी आक्रामक रही है. आने के साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी रविंद्र कुमार ने मुफसिल थानाध्यक्ष रतन यादव एवं सोनपुर थाने के एसआई रामेश्वर प्रसाद को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं, DM और SSP ने पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल का किया निरीक्षण
सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी रविंद्र कुमार ने बताया कि रात में निरीक्षण के लिए निकले थे. अवैध बालू के तस्करी को रोकने के लिए बनाए गए चेकपोस्ट की निगरानी के लिए चेकपोस्ट बनाया गया था. मुफसिल थाने में जिस बालू से लदे ट्रक को छोड़ा गया था, उसकी थाने में कोई एंट्री नहीं थी. हाजत में बंद व्यक्ति की भी एंट्री नहीं की गई थी. इसके अलावा कहीं भी एंट्री नहीं की गई थी. इसके साथ ही मुफसिल थाने की इस मामले में लापरवाही सामने आई है.