सारण: जिले में छपरा आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन इकाई के छात्रों ने संगठन के राज्यव्यापी आवाहन पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं छात्रों का एक जत्था नगर पालिका मैदान से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुआ नगर पालिका चौक पहुंच कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. वहीं पुतला दहन के बाद छात्रों ने कहा कि कोरोना और बाढ़ के समय इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली करना इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात है.
छपरा: छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, फूंका सीएम का पुतला - protest in Chapra
आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन सारण जिला इकाई के छात्रों ने संगठन के आवाहन पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका चौक के समीप सीएम का पुतला दहन किया.
सारण
छात्रों की मांग कुछ इस प्रकार
- इंटर मीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली बंद कर, अवैध रूप से लिये गए राशि को छात्रों को अविलंब वापसी करने.
- कोरोना काल और बाढ़ में 6 महीने का बिजली बिल और रूम रेंट को माफ करें.
- नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने की मांग.
- निजी करण पर रोक लगाए सरकार.
- बढ़ती हुई बेरोजगारी को दूर करने, युवाओं को रोजगार दें सरकार.
- सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं और विश्व विधालय की परीक्षाओं को तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
मांग को लेकर जिलाधिकारी को चेतावनी
छात्रों का कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती बेरोजगारी के बीच छात्रों का शोषण लगातार जारी है. सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो अपनी मांगो को लेकर एक बार फिर 8 सितंबर को जिलाधिकारी का घेराव करेगें.