सारण (छपरा):आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Result 2022) परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद से पूरे बिहार में अभ्यर्थी आक्रोशित हैं. रिजल्ट में कथित धांधली के आरोप में 26 जनवरी को छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन (Chhapra Kacheri Railway Station) पर एसएफआई समेत कई छात्र संगठन ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रैक को जाम किया और कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन भी बाधित किया. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा उन्हें समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया गया. उसके बाद भी छात्र छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में काफी देर तक केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे.
यह भी पढ़ें -छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल-1 की परीक्षा पर लगाई रोक
आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद रेलवे ट्रैक को खाली करवाया है. छपरा में बुधवार को एनटीपीसी कैटेगरी में हुए व्यापक धांधली को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक लिखित ज्ञापन आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय पांडे को सौंपा. गौरतलब है कि छात्रों के द्वारा एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जा रहा है और कई जगहों पर यह आंदोलन उग्र रूप ले भी ले चुका है.