सारण:छपरा के गंगा सिंह महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की. जिससे काफी देर तक पठन-पाठन का काम बाधित रहा. इस दौरान स्टाफ और प्रिंसिपल कमरे में बंद रहे.
नहीं मिली रजिस्ट्रेशन की ओरिजिनल कॉपी
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां दलालों के माध्यम से काम होता है. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने अभी तक रजिस्ट्रेशन की ओरिजिनल कॉपी नहीं सौंपी है.
एडमिशन के नाम पर उगाही
कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि अब ऑनलाइन और मेरिट के आधार पर एडमिशन हो रहा है. लेकिन कुछ छात्र बैकडोर से एडमिशन लेना चाहते हैं. जिस वजह से यह हंगामा किया जा रहा है. प्राचार्य ने बताया कि यहीं का एक कर्मचारी छात्रों से एडमिशन के नाम पर उगाही कर रहा है. जिसकी जांच की जा रही है.
गंगा सिंह महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा छात्रों की शिकायत पर कार्रवाई
सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी कॉलेज परिसर पहुचे. जिसके बाद पुलिस की निगरानी में प्राचार्य बाहर आईं. उन्होंने छात्रों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू की तब जाकर छात्र शांत हुए.