सारण:जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. दोनों छात्राओं को आनन-फानन में ग्रामीणों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
सारण: परीक्षा देने जा रही छात्राएं सड़क दुर्घटना में घायल - Girls injured in road accident
छपरा के रिविलगंज प्रखंड के भदपा गांव की दो छात्राएं अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से जिला स्कूल छपरा जा रही थीं. रास्ते में इनई गांव के पास सामने से आ रहे एक बड़े वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
इनई गांव के पास हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार छपरा के रिविलगंज प्रखंड के भदपा गांव की दो छात्राएं अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से जिला स्कूल छपरा जा रही थीं. रास्ते में इनई गांव के पास सामने से आ रहे एक बड़े वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
टक्कर मारने वाले वाहन की नहीं हो पाई पहचान
वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. दोनों छात्राओं का एक-एक पैर फैक्चर हो गया है. साथ ही अन्य जगहों पर भी चोटें आईं हैं. वहीं, टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई और वह दुर्घटना के बाद भागने में सफल रहा.