छपरा: इंटर मीडिएट के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है. इससे नाराज छात्र और छात्राओं के दो साल खराब होने की स्थिति आ गई है. आक्रोशित छात्राओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
छपरा: रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया DM कार्यालय का घेराव - तपेश्वर सिंह कॉलेज
छपरा में इंटर का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आने से गुस्साए स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया है. अपने भविष्य की चिंता को लेकर उन्होंने डीएम कार्यालय का घेराव किया.
इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अपनी आवाज बुलंद की. इनका कहना है कि हमने मई और जून में वर्ष 2019 से 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था. अब इंटर का फार्म भरने की तारीख आ गयी है. जब स्कूल में पता किया गया तो कहा गया कि अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आया है.
नहीं हो पाई डीएम से मुलाकात
आक्रोशित छात्राओं ने जिलाधिकारी छपरा के कार्यालय पर पहुंच कर अपनी मागों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. लेकिन जिलाधिकारी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर रहने के कारण छात्राओं की जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई. राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्लस टू स्कूल की 33 छात्राओं और तपेश्वर सिंह कॉलेज के 24 छात्रों के साथ इस तरह की समस्या खड़ी हुई है. इस मामले मे कहीं न कहीं स्कूल प्रशासन की गड़बड़ी है. जिस कारण इन छात्र और छात्राओं का दो वर्ष बर्बाद होने के कगार पर है. इसको लेकर इन छात्रों और छात्राओं में काफी आक्रोश है.