बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में डंपर से कुचलकर छात्रा की मौत, विरोध में आगजनी कर किया सड़क जाम - Etv Bharat News

सारण में सड़क हादसा (Road Accident in Saran) हुआ है. सड़क पार करने के दौरान डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य छात्रा भी घायल हो गई है. आक्रोशित लोगों ने छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में डंपर से कुचलकर छात्रा की मौत
सारण में डंपर से कुचलकर छात्रा की मौत

By

Published : Nov 23, 2022, 10:45 PM IST

छपरा सारण:बिहार के सारणमें सड़क पार करने के दौरान एक छात्रा तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई. हादसे में कोचिंग से लौट रही दसवीं की छात्रा की कुचलकर मौके पर ही मौत (Death in Road Accident in Saran) हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तीन घंटे सड़क जाम कर बवाल किया. मामला दाउदपुर के समीप का है. मौके पर दाउदपुर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को समाप्त कराने में लगी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : पिकअप वाला पूछ रहा था रास्ता, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने मार दी ठोकर, रास्ता बताने वाले दो लोग घायल

कोचिंग से लौट रही दसवीं की छात्रा :घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को दाउदपुर के समीप तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आकर कोचिंग से लौट रही दसवीं की छात्रा की कुचलकर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम किये जाने के कारण घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. लोगों ने बताया कि दाउदपुर में संचालित एक कोचिंग से पढ़कर छात्रा साइकिल से अपने घर वापस लौट रही थी.



हादसे में एक छात्रा हुई जख्मी :मृतका की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव निवासी राजबली महतो की पुत्री अनामिका कुमारी उर्फ पुतुल कुमारी के रूप में की गई है. इसी गांव की सतरन्त साह की पुत्री पूजा कुमारी जख्मी हो हो गई है. वहीं लेजुआर पंचायत के मुखिया प्रतिमा देवी के प्रतिनिधि ध्रुव देव प्रसाद ने अपने निजी कोष से पांच हजार रुपए शव के दाह संस्कार के लिए दिया है.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की कार की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत, जमकर बवाल

घटनास्थल पर डीएसपी, बीडीओ और सीओ पहुंचे :घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुनेश्वर सिंह बीडीओ रणजीत सिंह. सीओ धनंजय कुमार और सैकड़ों पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जाम में एम्बुलेंस जाम में फंसी रही. लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा. जाम से छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details