छपरा सारण:बिहार के सारणमें सड़क पार करने के दौरान एक छात्रा तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई. हादसे में कोचिंग से लौट रही दसवीं की छात्रा की कुचलकर मौके पर ही मौत (Death in Road Accident in Saran) हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तीन घंटे सड़क जाम कर बवाल किया. मामला दाउदपुर के समीप का है. मौके पर दाउदपुर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को समाप्त कराने में लगी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : पिकअप वाला पूछ रहा था रास्ता, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने मार दी ठोकर, रास्ता बताने वाले दो लोग घायल
कोचिंग से लौट रही दसवीं की छात्रा :घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को दाउदपुर के समीप तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आकर कोचिंग से लौट रही दसवीं की छात्रा की कुचलकर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम किये जाने के कारण घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. लोगों ने बताया कि दाउदपुर में संचालित एक कोचिंग से पढ़कर छात्रा साइकिल से अपने घर वापस लौट रही थी.