बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः हड़ताली शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, मूल्यांकन का करेंगे बहिष्कार - हड़ताली शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

जुलूस में शामिल शिक्षकों ने कहा की जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा. माध्यमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव डा. विजय कुमार सिंह ने कहा कि 25 फरवरी से सभी विद्यालयों में पूरी तरह से तालाबंदी रहेगी.

सारण
सारण

By

Published : Feb 24, 2020, 8:09 PM IST

सारणः जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से 25 फरवरी से सामान काम, सामान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इसके तहत हड़ताल की पूर्व संध्या पर शिक्षकों की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगरपालिका चौक पर पहुंचा.

मूल्याकंन लेटर लेने से इंकार
जुलूस में हजारों की संख्या में शिक्षक शामिल थे. इस दौरान काफी देर तक नगरपालिका चौक के पास जाम की स्थिति बनी रही. बता दें कि 24 फरवरी को शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को मूल्याकंन कार्य का लेटर दिया जा रहा था, जिसे हड़ताली शिक्षकों ने लेने से इंकार कर दिया है. जिससे मूल्याकंन का काम बाधित होने की आशंका है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मूल्यांकन का बहिष्कार'
जुलूस में शामिल शिक्षकों ने कहा की जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा. माध्यमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव डा. विजय कुमार सिंह ने कहा कि 25 फरवरी से सभी विद्यालयों में पूरी तरह से तालाबंदी रहेगी. हमलोग मूल्यांकन का भी बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details