बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: लोक महाविद्यालय के शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बताया कि मांगें पूरे नहीं होने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही तीन दिनों से जारी धरना के बाद भी महाविद्यालय प्रबंधन के सुध नहीं लिए जाने पर तीखी आलोचना करते हुए शिक्षकों ने महाविद्यालय प्रबंधन को शिक्षक विरोधी बताया.

सारण
शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी

By

Published : Nov 28, 2019, 11:34 PM IST

सारण:जिले के बनियापुर स्थित लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में गुरुवार को अनुदान से वंचित शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा. साथ ही शिक्षा कर्मचारियों ने धरना के तीसरे दिन महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि कामकाज ठप होने के कारण महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों को तीसरे दिन भी वापस होना पड़ा.

'महाविद्यालय प्रबंधन शिक्षक विरोधी'
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बताया कि मांगें पूरे नहीं होने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही तीन दिनों से जारी धरना के बाद भी महाविद्यालय प्रबंधन के सुध नहीं लिए जाने पर तीखी आलोचना करते हुए शिक्षकों ने महाविद्यालय प्रबंधन को शिक्षक विरोधी बताया. साथ ही शिक्षकों ने बताया कि प्रबंधन केवल शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने पर जोर देती है.

शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी

शिक्षकों ने लगाया आरोप
साथ ही धरनारत शिक्षकों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों के आर्थिक हित और उनकी आवश्यकताओं का महाविद्यालय परवाह नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details