सारण:छपरा मेंयातायात नियम तोड़ना अब ड्राइवरों को मंहगा पड़ सकता है. वाहन चालने के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाना, रेड सिग्नल क्रॉस करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल का उपयोग, ओव्हर स्पीड से वाहन चलाना, माल ओवर लोड कर चलाना इत्यादि विषयों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं.
सारण: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई, देहाती क्षेत्रों में भी चलेगा सघन जांच अभियान
चुनाव खत्म होते ही सड़क सेफ्टी पर परिवहन विभाग की पैनी नजर रहेगी. यहां तक कि शहरों के अलावा अब देहाती क्षेत्रों में सघन जांच होगी.
परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन लोगों को हर हाल में करना होगा. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की लापरवाही से हो रहे दुर्घटना को रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 18 वर्ष में कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से रोकें, अक्सर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ऑटो, रिक्शा, ट्रैक्टर, बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं. जिनपर अब शख्ती से विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
वाहनों की होगी जांच
चुनाव खत्म होते ही सड़क सेफ्टी पर परिवहन विभाग की पैनी नजर रहेगी. यहां तक कि शहरों के अलावा अब देहाती क्षेत्रों में सघन जांच होगी. शहर में लहेरिया कट बाईक चलाने वालों पुलिस की नजर होगी. साथ ही जांच अभियान के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.