सारण: जिले के छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहांं करीब दो साल पहले चोरी हुई अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियों को चोर दूसरी जगह पर छोड़ गए. दरअसल, सोमवार की रात फतेहपुर सरैया गांव में राम जानकी मठ परिसर से श्रीराम और जानकी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-छपरा: लूट की योजना बना रहे लुटेरा गैंग के 6 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
चोरों का हुआ हृदय परिवर्तन
महज डेढ़ फुट लम्बी दोनों मूर्तियों का वजन करीब पचास किलो बताया जा रहा है. बरामद दोनों मूर्तियां स्थानीय राम जानकी मन्दिर परिसर के बक्से से लगभग दो साल पहले चोरी की गई थी. मूर्तियों की बरामदगी के बाद पुलिस ने छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मामले की सघन जांच पड़ताल की और संदेह के आधार पर मूर्ति चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.