सारण: परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को सुनिश्चित करने और उसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर से 04 दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने सारथी जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल परिसर से रवाना किया.
सभी प्रखंड़ों में घुमेगा रथ
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं है. बल्कि इसमें पुरूषों की भी भूमिका है. पुरूष भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तभी परिवार नियोजन का सपना पूरा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि सारथी वाहन जिले के सभी प्रखंड़ों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगा. वाहन पर चल रहे ऑडियो-विजुअल के जरिए आसानी से लोगों तक बात पहुंचाई जा सकेगी.
'बच्चे दो ही सही'
इस ऑडियो-वीजुअल के माध्यम से आम जनों को परिवार नियोजन के बारे में बताया जाएगा. जिसमें स्वस्थ मां और तंदरुस्त बच्चे के लिए सही उम्र पर शादी करने के बारे में, पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर, बच्चे दो ही सही जैसे विषयों पर लोगों तो जागरूक किया जाएगा. इसके इलावा गर्भनिरोधक उपाय अपनाने को बढ़ावा दिए जाएने पर भी जोर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सोनपुर मेला: चिड़िया बाजार से गायब है चुहचुही, लोगों ने पूछा- क्यों आएं हम?