सारण:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छपरा में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पीएम मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. पीएम मोदी 1 नवंबर को छपरा में चुनावी रैली करेंगे. वहीं, बैठक के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने फिर से बिहार में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बनाने की बात कही.
छपरा में एनडीए की बैठक आयोजित इसके अलावा बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी के चुनावी जनसभा को लेकर होने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही बिहार में एनडीए को लेकर जनता की क्या राय है, इस पर चर्चा की. साथ ही विपक्ष पर तंज भी कसा.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छपरा में कार्यक्रम है और कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार हमें 25 हजार लोगों के लिए ही सभा की अनुमति मिली है. हम इसका पूरी तरह से पालन करेंगे. बिहार के चुनाव में मात्र हमारे साथ चार पार्टियों का गठबंधन है. जिसमें बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी पार्टी शामिल है. इसके अलावा हमारे साथ कोई अन्य नहीं है.लोजपा बिहार में हमारे साथ नहीं है.- देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी
'बिहार की जनता एनडीए के साथ'
बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. जब ये सवाल देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कौन सी जनता बदवाल चाह रही है. बिहार की जनता तो एनडीए के साथ है. अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. चुनावों में यह देखा जाता है कि किस पार्टी और किस उम्मीदवार का क्या ट्रैक रिकार्ड है. उसी ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर ही वोट दिया जाता है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड पर जनता पूरी तरह से उनके साथ हैं.
3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.