छपरा:सुबे में सरकार बदलने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था को बदलने के लिए मिशन 60 के तहत डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य समिति (State Health Committee bihar) की टीम ने आज छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. राज्य स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर अभिषेक के नेतृत्व में टीम ने सदर अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-PMCH के गुजरी वार्ड में कुत्तों का कब्जा, रातभर मरीजों पर कूदते हैं स्ट्रीट डॉग, बुनियादी सुविधाएं भी नदारद
अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने की शिकायत:छपरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital in Chhapra) में राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम जब निरीक्षण करने पहुंची. तब वही उपस्थित लोगों ने अल्ट्रासाउंड मशीन के 15 दिनों से खराब (ultrasound machine malfunction in Chhapra) होने की शिकायत की. जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने तुरंत डीपीएम और हेल्थ मैनेजर को तलब किया और इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के जीएम को दी.