छपरा:बिहार के छपरा(Chapra Crime News) में शादी समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत (Demand song in the orchestra in Chhapra) बजाने को लेकर बराती और सराती में विवाद हो गया. इसके बाद जमकर चाकूबाजी की गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गया. मामला छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव की है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया एवं आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसे थाने ले गई.
ये भी पढ़ें : छपरा में दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोली, एक की मौत, 3 घायल
गोपालगंज से आई थी बारात :तरैया थाना क्षेत्र में गोपालगंज से बारात आई थी. जहां फिरोज मियां की पुत्री की शादी थी. इस दौरान बारात में आये एक युवक ने लड़की के पड़ोसी हसनैन मियां को चाकू गोद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बीच-बचाव करने गए पड़ोसी धर्मेंद्र राय और अरमान मियां पर भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने हसनैन मियां को मृत घोषित कर दिया. वहीं धर्मेंद्र राय और अरमान मियां को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
बाराती और सराती में जमकर मारपीट :घटना के संबंध में बताया कि दरवाजा लगाने के क्रम ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने के लेकर बाराती और सराती में जमकर मारपीट हो गई और चाकूबाजी होने लगी. चाकूबाजी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया एवं आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसे थाने ले गई. घटना के बाद जहां शादी की शहनाई बज रही थी, वहीं लोगों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज में लड़की से छेड़छाड़ के बाद हिंसक झड़प, चाकूबाजी में महिला समेत 4 घायल