सारण(गरखा): जिले मेंविधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने आए एसएसबी के अधिकारी और जवानों ने स्वच्छ्ता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई करते हुए आमजनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. चुनाव को लेकर जिले में आए एसएसबी के जवान मध्य विद्यालय चैनपुर-भैसवारा गरखा में आवासित हैं.
सारण: SSB जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गरखा विधानसभा क्षेत्र में एसएसबी ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान जवानों ने पर्यावरण को स्वच्छ और संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक किया.
एक ओर जहां स्थानीय पुलिस रात-दिन गश्ती कर रहे है वहीं एसएसबी के जवान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पूरी तरह से मुस्तैद हैं. अहले सुबह भारत स्वच्छ्ता मिशन और जल जीवन हरियाली योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं. जल की फिजूलखर्ची को रोककर और पेड़ -पौधे लगाकर पर्यावरण के संतुलन को आयाम दे रहे हैं.
विद्यालय प्रांगण में की साफ-सफाई
सहायक सेनानी चंदन कुमार ने बताया कि वातावरण की शुद्धता स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव डालती है. पेड़-पौधों से हवा में ऑक्सीजन की आवश्यक मात्रा बनी रहती है जो प्राणियों के लिए आवश्यक है. हमारे जवान एक बूंद जल बर्बाद नहीं करते क्योंकि जल है तो कल है. विद्यालय की पोषण वाटिका में पपीता और अमरूद का पेड़ लगाकर बच्चों को उर्वरक रहित सब्जी और फल उपलब्ध कराने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर संचालक सह प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक, शशिकान्त भारती, विजय कुमार सिंह, कुमारी आशा, पपी सिंह, अमरनाथ सिंह, अवधेश राम और जगनारायण राम उपस्थित रहे.