सारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर एसएसबी के अधिकारी और जवानों ने पिरौना पंचायत के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया. असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में लोग मतदान करें यही चुनाव आयोग की प्राथमिकता है.
सारण: चुनाव को लेकर SSB के जवानों ने किया फ्लैग मार्च - chhapra
बिहार विधानसभा 2020 को लेकर एसएसबी के अधिकारी और जवानों ने पिरौना पंचायत के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया.
असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को एकदम डरने की जरूरत नही है. अपने मत का प्रयोग किसी के दबाव में आकर नही करें. बल्कि अपने मन अनुसार अपना प्रतिनिधि का चुनाव करना करें. उन्होंने कहा कि जवानों की टीम किसी भी परिस्थिति से निबटने में सक्षम हैं.
पुलिस बल के साथ एसएसबी के जवान कर रहे काम
असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार ने कहा कि चुनाव पूर्व हर असामाजिक कृत्यों जैसे शराब का उत्पादन, भंडारण, विक्रय और सेवन को मूलतः समाप्त करने पर तत्परात से काम किया जा रहा है. साथ ही जवनों को प्रतिनिधियों द्वारा पैसा और सामग्रियों के वितरण आदि पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. जिसके लिए रात दिन स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की जा रही है. बता दें कि एसएसबी की यह कंपनी महा विद्यालय चैनपुर भैसवारा में आवासित है.