सारण:छपरा (Chapra) के मैथवालिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना (Patna) रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत
परिजनों ने बताया कि एक ही बाइक पर दोनों लोग बैठकर आ रहे थे. इसी बीच मैथवालिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.