सारण:बिहार में पंचायत चुनाव(Panchayat Elections In Bihar) की घोषणा होते ही शराब की बड़ी खेप बाहर के प्रदेशों से आनी शुरू हो गई है. शराब कारोबारी बाहर के राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं बिहार के सारण जिले के छपरा में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद(Spirit Recovered) की है.
इसे भी पढ़ें:छपरा: 5155 स्प्रिट के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और कार जब्त
छपरा के दरियापुर थाना (Dariyapur Police Station) अंतर्गत नाथा छपरा देवी स्थान के पास से स्प्रिट की खेप बरामद की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि बाहर के राज्यों से स्प्रिट की खेप बिहार लाई जा रही है. जिसके बाद दरियापुर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.