छपराः बिहार के सारण जिला (Saran District) में एक बार फिर बालू माफियाओं के साथ पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आई है. इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है.
इन्हें भी पढ़ें- देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा को SP ने किया निलंबित, 50 हजार लेकर बालू ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा डोरीगंज थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त पाए गए 5 पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. एसपी ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खनन के खिलाफ प्रभावकारी कार्रवाई नहीं होने की सूचना मिल रही थी. पुलिस कर्मियों के संदिग्ध आचरण एवं संदिग्ध गतिविधि की सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के द्वारा प्रतिवेदन मिला.
इन्हें भी पढ़ें-पटना में अवैध संबंध के शक में बिजनेस पार्टनर की हत्या
प्रतिवेदन में बताया गया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान थाने में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक(एएसआई) शंभू सिंह के द्वारा अपने सशस्त्र बल के साथ अवैध बालू ट्रकों से वसूली किए जाने की बात पुष्टि हुई है. प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में एसपी के द्वारा डोरीगंज थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक शंभू सिंह और उनके साथ चेक करने के लिए प्रतिनियुक्त हवलदार राजेंद्र दास, सिपाही प्रमोद कुमार, छोटे लाल मंडल, लखन चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
साथ ही इस संबंध में अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण डोरीगंज के थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. कई स्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और चौकीदार का शराब कारोबारी और अवैध बालू के कारोबारियों के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है. सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी का अवैध खनन कारोबारी और शराब कारोबारी से सांठगांठ की खबर है तो प्रमाणिकता के साथ सूचित करें. साथ ही किसी भी पुलिस पदाधिकारी को रिश्वत नहीं दे. अगर रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिकता के साथ भेजें. ताकि संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.
नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.