बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण SP ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत

छपरा में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित कांडों के अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसपी संतोष कुमार ने पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांडों में निष्पादन के आधार पर पुरस्कार और सजा का मापदंड तय किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

SP
SP

By

Published : Jul 7, 2021, 8:06 PM IST

छपरा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित कांडों के अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कांडों में निष्पादन के आधार पर पुरस्कार और सजा का मापदंड तय किया गया है.

यह भी पढ़ें -Police At Work : हत्या और लूट की वारदातों में तीन की गिरफ्तारी, पुरस्कृत की गई पुलिस टीम

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, विभिन्न थानों में पदस्थापित वैसे पुलिस पदाधिकारी जिनके द्वारा 10 या 10 से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है. उन्हें नगद पुरस्कार, 8 या 8 से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों को सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया है.

वहीं, 4 या 4 से कम कांडों का निष्पादन करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक-एक दिन का वेतन काटा गया है. मई माह में तय सीमा और उससे अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 9 पुलिस पदाधिकारियों को नगद राशि एक पुलिस पदाधिकारियों को एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गरखा थाने के सहायक अवर निरीक्षक चंद्रदीप सिंह, मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार, परसा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, सोनपुर थाना के सहायक निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह, दिघवारा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, भेल्दी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सोहराब अली अमनौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुनेंद्र कुमार, गरखा थाना के सहायक अवर निरीक्षक भृगुनाथ सिंह, गरखा थाना के सहायक अवर निरीक्षक बली लोहारा, परसा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राम भरत प्रसाद को पुरस्कृत किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मढौरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक घनश्याम यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक-एक दिन का वेतन काटा गया है. मसरख थाना के सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार के खिलाफ एक निंदन की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें -

पुलिस सप्ताह के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को DM और SP ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details