बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा मंडल कारा में SP का छापा, कई आपत्तिजनक सामान बरामद - बिहार के कई जेलों में छापेमारी

एसपी धूरत सायली सावलाराम ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे क्राइम ग्राफ के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर पूरे बिहार की जेलों में एक साथ छापेमारी की जा रही है.

छपरा मंडल कारा
छपरा मंडल कारा

By

Published : Nov 24, 2020, 7:30 PM IST

सारण(छपरा):जिले केमंडल कारा सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी शुरू हो गई है. बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जेल में छापेमारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. छपरा में एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जेल के अंदर छापेमारी कर रहे हैं और सभी वार्डों की तलाशी ली जा रही है. हाल के दिनों में छपरा में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ी है, उसे देखते हुए इस छापेमारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

मंडल कारा में की गई छापेमारी
सुपारी लेकर हत्याओं का दौर शुरू होने के बाद एसपी ने मंडल कारा में दबिश बढ़ाई है. हालांकि, एसपी ने इसे रेगुलर चेकिंग बताते हुए कहा है कि बिहार के कई जिलों में मुख्यालय के निर्देश पर अचानक जेल निरीक्षण किया गया. जिससे कि जेल की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. एसपी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे क्राइम ग्राफ के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर पूरे बिहार की जेलों में एक साथ छापेमारी की जा रही है.

कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद
छपरा एसपी धूरत सायली सावलाराम के नेतृत्व में लगभग दर्जनों थानों की पुलिस ने छपरा मंडल कारा में छापेमारी की. इस छापेमारी में 5 से 6 मोबाइल, चार्जर समेत कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने ये गोपनीय रखा है कि मोबाइल किन अपराधियों के पास से मिले हैं. एसपी ने कहा कि सारण में भी अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बड़ा है और आपसी विवाद में पिछले 7 दिनों में लगभग सात से आठ व्यक्तियों की जानें गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details