बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर SP ने की बैठक, दिए कई निर्देश - सारण खबर

सारण जिले में चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बैठक की. इस दौरान वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. साथ ही थाना वार शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की जांच रिपोर्ट भी देखी.

ETV BHARAT
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर SP ने की बैठक.

By

Published : Sep 16, 2020, 11:06 PM IST

सारण:विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक धूरत सयाली सावलाराम ने बुधवार को दरियापुर थाने पर डेरनी, दरियापुर, नयागांव, सोनपुर ,अवतार नगर, दिघवारा थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी मुदों पर चर्चा की.

बैठक में सोनपुर DSP रहे मौजूद
पुलिस अधीक्षक ने वारंटियों को जल्द से जल्द पकड़ कर जेल भेजने को कहा. साथ ही सभी थाना प्रभारी को दारू माफियाओं के खिलाफ भी एक्सन लेने की बात कही. इस मीटिंग में सोनपुर DSP अंजनी कुमार सिंह, इंसपेक्टर राम भजन सिंह आदि शामिल थे.

शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की देखी गई रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ने पिछले चुनावों ने हुई हिंसा और जातीय विवाद के सभी मामलों में अब तक क्या कार्रवाई हुई है इसकी भी सारी जानकारी ली. वहीं थाना वार शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की जांच रिपोर्ट भी देखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details