सारण: छपरा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसपी धूरत सायली सावलाराम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो गई है. इसी क्रम में सभी तरह के बैनर और पोस्टर शहरी क्षेत्र से हटाया जा रहे हैं. अगर कोई फिर से यह लगाता है, तो उस पर चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सारण में 40 हजार लोगों पर 107 की हुई कार्रवाई, चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने बताया कि सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिससे चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को किया गया है प्रतिनियुक्त
पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने बताया कि सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिससे चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इसके लिए हम सारे प्रयास कर रहे हैं कि चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो.
40000 लोगों के खिलाफ 107 की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार अपराधी प्रकृति के होंगे, उन्हें अपने बारे में और अपने अपराध की जानकारी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के द्वारा तीन बार देनी पड़ेगी. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 40000 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. इसके साथ ही 400 लोगों के ऊपर 110 की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, जबकि 50 से 60 लोगों पर सीसीए 3/3 की कार्रवाई और सीसीए 12 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.