छपराःसारण जिले में 18 मई को हुए सोनपुर ग्रामीण बैंक लूटकांडमामले से जुड़े एक आरोपी कुणाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार (Sonpur Gramin Bank Robbery Accused Arrested In Saran) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 15 हजार नकद बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया.
पढ़ें-सारण पुलिस ने 36 घंटे में किया लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 1.19 लाख बरामद
9 अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम:गिरफ्तार आरोपी कुणाल ने बताया की 9 के संख्या में साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. सोनपुर ग्रामीण बैंक लूटकांड के दौरान बैंक से साढ़े 5 लाख रुपया नकद लूटा गया था. लूट कांड से पहले अपराधियों ने तीन से चार दिन तक रेकी की थी. इसके बाद नौ से 10 की संख्या में अपराधियों बैंक पर धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.