सारण(मढ़ौरा):जिले के मढ़ौरा में नशे में धुत बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मामला गौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर वसंत का है. बताया जाता है कि रात में बेटा शराब के नशे में घर पहुंचा. जिसका मां ने विरोध किया. इस पर बेटा आग-बबूला हो गया और अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया. जिससे मां की मौत हो गई.
सारण: नशे में धुत बेटे ने की मां की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार - बेटे ने की मां की हत्या
सारण के मढ़ौरा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया है.
मां के बचाने के लिए जब उसे पिता बीच में कूदे तो बेटे ने उन्हें भी नहीं बख्शा और मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृत महिला की पहचान 73 वर्षीय इंदू देवी के रूप में हुई है. उनके पति सुदामा सिंह ने थाने में अपने बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी बेटे का नाम 38 वर्षीय विकास कुमार बताया जा रहा है.
पिता की पेंशन राशि के लिए चल रहा था विवाद
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुदामा सिंह रिटायर्ड शिक्षक थे. उन्होंने अपनी पेंशन की राशि पत्नी इंदू देवी को दी. इन रुपयों को लेने के लिए मां-बेटे में विवाद चल रहा था. शनिवार को वह शराब पीने के लिए अपनी मां इंदू देवी पर जबरन रुपये देने का दबाव बना रहा था. इसी कहासुनी में उसने अपना आपा खो दिया और मां की हत्या कर दी. गौरा ओपी इंचार्ज के अनुसार मामले में आरोपी पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.