बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: शराब बेचने का विरोध करने पर फौजी के साथ मारपीट कर किया घायल - फौजी के साथ मारपीट

जिले में शराब बेचने का विरोध करने पर एक फौज के जवान के साथ कारोबारियों ने मारपीट की. इसमें जवान गंभीर रुप से घायल हो गया.

saran
saran

By

Published : Jun 26, 2020, 4:18 PM IST

सारण (छपरा): जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अवैध रुप से शराब बेचने का विरोध करने पर एक फौज के जवान के साथ कारोबारियों ने जमकर मारपीट की. इसमें फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया. फौज के जवान को घायल हालत में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

छुट्टी में गांव आया था जवान
घायल जवान की पहचान त्रिभुवन तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार तिवारी के रूप में हुई है. इस मामले में अमित ने बताया कि अपने दादी के श्राद्ध में शामिल होने छुट्टी लेकर वो गांव आये थे. उन्होंने बताया कि वो आर्मी में सिपाही पद पर कार्यरत हैं. जून महीने की अंतिम तारीख को उन्हें ड्यूटी पर कोलकाता जाना है.

विरोध करने पर शराब कारोबोरियों ने की मारपीट
जवान ने बताया कि गांव में शराब की बिक्री से माहौल गंदा हो रहा था. जिसका उन्होंने विरोध किया. इसी बात को लेकर शराब कारोबारी मारपीट करने लगा. इस मारपीट में जवान का सिर फट गया. फौजी ने बताया कि कारोबारी वाले कुछ दिनों पहले ही शराब बेचने के जुर्म में जेल गये थे. फिर भी गांव में शराब खुलेआम बेचकर गांव का माहौल गंदा कर रहे हैं.

आधा दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप
पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि मारपीट में फौजी का सिर गंभीर रूप से फटा गया था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में फौजी ने मशरक थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है. जिसमें बीरबल प्रसाद, प्रदीप कुमार, कामेश्वर प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details