बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: मसरख से शराब कारोबारी गिरफ्तार, संपत्ति जब्त करेगी पुलिस

सारण पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया (Saran police arrested liquor businessman) है. मशरक थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार ने एएलटीएफ टीम की मदद से उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वह काफी समय से फरार चल रहा था.

छपरा में शराब तस्कर गिरफ्तार
छपरा में शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2022, 7:11 AM IST

सारण:बिहार में शराबबंदी कानून(Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में छपरा में शराब तस्कर गिरफ्तार(Smuggler arrested with liquor in Chapra) हुआ है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

छपरा में शराब तस्कर गिरफ्तार:जिले के मशरक, पानापुर, तरैया और गोपालगंज जिले के सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब का थोक कारोबारी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मीडिया को बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी भोला नट पिता संतलाल नट उर्फ पारा नट अवैध शराब का बड़ा थोक कारोबारी है. वह अलग-अलग थानों में एक दर्जन शराब के मामलों में नामजद आरोपी है.

ये भी पढ़ें:बगहा: शराब के नशे में उप मुखिया समेत तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जब्त होगी संपत्ति:गिरफ्तार शराब धंधेबाज 900 लीटर के बरामद मामले में कांड संख्या 181/22 में फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी से पूछताछ की गई तो उसने कुछ और धंधेबाजों के नाम बताएं हैं. जिनकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है, जल्द ही वैसै लोगों की गिरफ्तारी की जाएंगी. वहीं, उसकी अवैध शराब से बनाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details