बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 21 किलों गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - कटसा गांव निवासी संतोष महतो

छपरा पुलिस ने गांजा तस्कर (ganja smuggler arrested in Chapra ) संतोष महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्कार किया और मौके से 21 किलो गांजा बरामद किया.

21 किलों गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
21 किलों गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2022, 5:18 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर (ganja smuggler arrested) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कटसा गांव निवासी संतोष महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने गांव की घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, हथियार के बल पर प्रभावित करना चाहता था नगर निगम का चुनाव

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त वूचना मिली थी की कटसा गांव मे संतोष महतो अपने घर के पीछे बिक्री के लिए भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गांव की घेराबंदी कर संतोष महतो के घर छापेमारी अभियान चलाकर तस्कर को गिरफ्तार किया. इस मामले में भेल्दी थाने के एसआई कृत नारायण सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

छापेमारी में गांजा बरामद:पुलिस के द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में तस्कर के घर के पीछे से पैकेट में रखा हुआ 21 किलो गांजा बरामद हुआ. गांजा की बरामदरी के बाद पुलिस ने आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया हैं.

"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा".- इंद्रजीत बैठा, मढ़ौरा डीएसपी

ये भी पढ़ें-पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी: टैंकर के चैम्बर में छिपा रखा था 2 करोड़ का गांजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details