सारण(तरैया): जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाइक से ले जा रहे 36 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही बाइक भी जब्त कर ली है.
सारणः शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार, एक फरार - Smuggling of liquor in Saran
तरैया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान 36 बोतल शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पानी में कूदकर फरार हो गया.
पुलिस ने खदेड़ कर किया तस्कर को गिरफ्तार
दरअसल, तरैया थाने की पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि तरैया-मसरख मार्ग पर बाइक से शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस सड़क किनारे स्थित रामबाग के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी. एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार दो युवक बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर पानी में कूदकर फरार हो गया.
उत्पाद अधिनिय के तहत प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तार तस्कर मसरख थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी राज सिंह बताया जा रहा है. जबकि फरार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को बाइक से प्लास्टिक के बोरे में रखे कार्टून से 36 बोतल शराब बरामद हुई है. पुलिस बिहार उत्पाद अधिनिय के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगें की कार्रवाई में जुट गई हैं.