बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में कौशल विकास केंद्र की शुरुआत, 8 लाख लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

छपरा में कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की गई है. छपरा में पीएमकेवीवाई 2.0 के तहत 3587 लोगों को प्रशिक्षण देकर 2084 लोगों को रोजगार के माध्यम से जोड़ा गया है.

skill development center
skill development center

By

Published : Jan 17, 2021, 6:58 PM IST

छपरा: प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन कौशल विभाग और उद्यमशीलता मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे और राजकुमार सिंह मंत्री भारत सरकार ने डिजिटल माध्यम से की.

आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण
कौशल प्रदान करने की इस प्रमुख योजना का तीसरा चरण देश के सभी राज्यों में शुरू होगा. पीएमकेवीवाई 350 के तहत योजना की 2020 और 2021 की अवधि के दौरान 8 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. छपरा में पीएमकेवीवाई 2.0 के तहत 3587 लोगों को प्रशिक्षण देकर 2084 लोगों को रोजगार के माध्यम से जोड़ा गया है.

बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान
प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहा है. ऐसे युवा जो कक्षा आठवीं से बारहवीं के दौरान स्कूल छोड़ दिए हैं और बेरोजगार बैठे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में प्रशिक्षण देकर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां भी मुहैया करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव करें सकारात्मक राजनीति, सरकार का क्राइम कंट्रोल पर है पूरा ध्यान -जदयू

इस मौके पर मुख्य अतिथि वंदना पांडे, डीपीओ सारण निभा कुमारी, डीपीसी आरती कुमारी, डीपी और सारण नियोजनालय के निदेशक श्याम प्रसाद शुक्ला उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details