बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: 30 हजार बाढ़ पीड़ितों के खाते में डाली गयी 16 करोड़ की राशि- DM - छपरा डीएम ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण 

सारण में डीएम और पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 हजार बाढ़ पीड़ितों के खाते में 16 करोड़ की राशि डाली गयी है.

chapra
डीएम सुब्रत कुमार सेन

By

Published : Aug 11, 2020, 8:58 PM IST

सारण (छपरा):डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 6 हजार प्रति परिवार की दर से देय अनुग्रहित राशि उनके खाते में डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभिन्न अंचलों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने बताया कि अभी तक 30 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में 16 करोड़ की राशि डाल दी गई है.

अंचलाधिकारियों को दिया निर्देश
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बाढ़ प्रभावित अचलों के अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित मरहौरा, मसरख, इसुआपुर ,पानापुर, मकेर, परसा प्रखंड और सारण जिलों में जहां पहले से परिवारों का डाटा कनेक्शन का काम कम है. वहां पर इस कार्य को तेजी से डाटा प्राप्त कर पीएमएफएस में पोस्ट किया जाए. ताकि परिवारों के खाते में जीआर की राशि डाली जाए.

बैंक खाते में डाली जाएगी राशि
डीएम ने कहा कि ध्यान रहे कि कोई भी बाढ़ पीड़ित परिवार छूटना नहीं चाहिए. पूरे जिले के 6 प्रखंड के लगभग एक लाख प्रभावित परिवारों को जीआर की राशि उनके बैंक खाते में डाली जाएगी.

सामुदायिक रसोई का निरीक्षण
डीएम सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. डीएम और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को परसा और मकेर अंचल के लोगों से मिलकर बाढ़ राहत सामग्री संबंधी जानकारी प्राप्त की. साथ ही विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक रसोई का निरीक्षण भी किया.

जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर
डीएम ने परसा के सगुनी पंचायत और श्रीराम टोला में चल रहे कैंप का भी निरीक्षण किया. डीएम ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि पंचायत वार संचिका संधारित करें और पंचायत अनुश्रवण समिति के सदस्यों से सभी जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर प्राप्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details