बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 7 साल के बच्चे की मौत - कार के चपेट में आने से सात साल के बच्चे कि मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त ही पुलिस का गश्ती दल भी पहुंच गया था और उसने कार चालक का कुछ दूर तक पीछा भी किया. लेकिन कार चालक भागने में सफल रहा.

सड़क हादसे में बच्चे की मौत

By

Published : Aug 14, 2019, 2:29 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 7:59 AM IST

छपरा: जिले में एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर नारायण टोला की है. घटना के बाद कार चालक पुलिस की चंगुल से भागने में सफल रहा.

पुलिस का गश्ती दल

सड़क पार कर दुकान जा रहा था बच्चा
बताया जाता है कि हजरत अली का सात साल का बेटा शमशाद अली सड़क के दूसरी तरफ दुकान से कुछ लाने जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, घटना के बाद बच्चे को परिजनों ने पुलिस की मदद से बनियापुर रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन

पुलिस के सामने से भाग निकला कार चालक
वहीं, इस मामले पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त ही पुलिस का गश्ती दल भी पहुंच गया था और उन्होंने कार चालक का कुछ दूर तक पीछा भी किया. लेकिन कार चालक भागने में सफल रहा.

सड़क हादसे में बच्चे की मौत

परिजनों में पसरा मातम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, बच्चे की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है. बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details