बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: जमीन विवाद में मारपीट, 6 लोग जख्मी - सारण ताजा समाचार

गौरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसके साथ ही जमकर तोड़फोड़ और लूट भी की गई. इस घटना में लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं.

मारपीट
मारपीट

By

Published : May 17, 2021, 8:26 PM IST

सारण: मांझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चले. जिसमें लगभग 6 लोग चोटिल हो गए. सूचना पाकर मांझी थाना पुलिस जब तक पहुंचती तब तक दोनों पक्ष के लोग फरार हो चुके थे. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें:गोपालगंजः जमीन विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, आधा दर्जन जख्मी

जमीन विवाद को लेकर मारपीट
इस मामले में एक पक्ष का कहना है कि पंचायती के बाद निर्धारित जमीन में बाउंड्री बनवा रहा था. मजदूरों के चले जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर से नवनिर्मित दीवार को जबरन तोड़ दिया. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि जिस जमीन में चारदीवारी बन रही थी, उस पर पंचायत में फैसला विचाराधीन था. चारदीवारी को तोड़ दिए जाने के बाद दूसरे पक्ष के फागु यादव के परिजनों ने हमला कर दिया. इस दौरान गौतम यादव के दरवाजे पर जमकर तोड़फोड़ की गई.

आभूषण की लूट
गौतम यादव की पत्नी प्रेमा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. जिस पर बाउंड्री वॉल खींचे जाने का विरोध करने पर सभी लोग मिलकर हमला कर दिए. साथ ही घर पर रखे बाइक और ट्रैक्टर आदि सामान को तोड़ दिया गया. साथ ही घर में रखे लगभग डेढ़ लाख का आभूषण लूट लिया गया.

ये भी पढ़ें:कैमूर: भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला

एक सप्ताह पहले भी हुआ था विवाद
दूसरे पक्ष का आरोप है कि बाउंड्री वॉल को तोड़ने में टैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है. गौरी गांव के फागु यादव और गौतम यादव के बीच लम्बे समय से जमीन विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायती भी हो चुकी है, लेकिन विवाद यथावत है. दोनों पक्षों के बीच पहले से मुकदमा भी चल रहा है. इस विवाद को लेकर एक सप्ताह पहले भी मारपीट हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details