बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: शॉर्ट सर्किट से 6 घर जलकर राख, एक महिला की मौत - शॉर्ट सर्किट के कारण छह घर जलकर राख

जिले में बुधवार को शॉर्ट सर्किट के वजह से 6 घर जलकर राख हो गया. इसके साथ ही एक महिला की भी जलने से मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अब तक कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.

six houses burn fire and one woman died due to short circuit
शॉर्ट सर्किट से आग लग गई

By

Published : Nov 5, 2020, 8:08 AM IST

छपरा:डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर दियारा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण 6 घर जल गया. इस घटना में घर में सो रही एक महिला की जलने से मौत हो गई है. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

आग में 6 घर जलकर राख
जिले के कुतुबपुर गांव में बुधवार की शाम को आग लगने के बाद घंटों अफरा-तफरी मची रही. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना की पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. शॉर्ट सर्किट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस घटना में 6 परिवारों के लोग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.

प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध
इस गांव में एक दिन पहले वोट मांगने के लिए आने वाले उम्मीदवार और विभिन्न दलों के नेता भी कोई सुध लेने नहीं पहुंचे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से भी अग्नि पीड़ित के लिए राहत और बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

इलाज के दौरान मौत
इस घटना में आग से बुरी तरह से झुलसी एक महिला रमावती देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं अभी तक कई बार सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details