छपरा:जिले के इसुआपुर के डोइला गांव में नहाने के दौरान 10 बच्चे तालाब में डूब गए. जिनमें 7 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस और लोगों की मदद से 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
छपरा: तालाब में डूबने से 7 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम - chidren died in chhapra
तीन बच्चों को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक की तालाश जारी है. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
गांव के तालाब में गए थे नहाने
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के एक तालाब से कुछ ही दिन पूर्व जेसीबी से मिट्टी निकाली गई थी. मिट्टी निकाले जाने से तालाब की गहराई बढ़ गई थी. बच्चों को इसकी जानकारी नहीं थी और सातों बच्चे समूह बनाकर नहाने के लिए तालाब चले गए. नहाने के क्रम में एक बच्चा डूब गया, इसे बचाने के चक्कर में बाकी के बच्चे भी डूब गए.
तालाब से शवों को निकाला बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तालाब पहुंचे और बच्चों की खोजबीन शुरू की. तभी एक बच्चे के शव को तालाब के ऊपर उपलाते देखा गया. इसके बाद घबराए परिजनों ने तालाब के अंदर खोजबीन शुरू की. जहां से 7 अन्य बच्चों के शव को बरामद किया गया. आनन-फानन में परिजनों ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों से सभी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.