सारण:बिहार के सारण (Saran) जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा-छपरा टॉल टैक्स (Bodha-Chhapra Toll Tax) के पास अवैध बालू भंडारण (Illegal Sand Storage) एवं ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला (Attack On Police Team) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में गिरफ्तार 11 लोगों को जेल भेज दिया गया है. वहीं बालू माफियाओं से मिलीभग के आरोप में नयागांव थाने के एसआई अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही एसपी ने उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
ये भी पढ़ें : सारण में पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, 500 लोगों पर FIR दर्ज, कई गिरफ्तार
छपरा सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि नयागांव थाना कांड संख्या 163/ 21 में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार पिता रघुवीर राय साकिन माधोपुर सुस्ता थाना मनिहारी, मुजफ्फरपुर और अभियुक्त प्रेम राय पिता रामजी राय साकिन परमानंदपुर सोनपुर, सारण के मोबाइल से बातचीत के आधार पर नयागांव थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. साथ ही उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई और जांच के आदेश दे दिए हैं.