सारण/रांची :यूपीएससी की तैयारी कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायी खबर है. झारखंड की एक बिटिया ने यूपीएससी में ऑल इंडिया 25वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ राज्य का नाम रौशन किया है. श्रुति राजलक्ष्मी ने बीएचयू आईआईटी से 2019 में कंप्यूटर साइंस से पास करके एक साल नौकरी की. फिर सेल्फ तैयारी कर यूपीएससी में सफलता पाई. श्रुत्रि की प्रारंभिक शिक्षा लोयला स्कूल रांची में हुई और फिर जमशेदपुर में साइंस टॉपर रहीं. 12वीं कक्षा डीपीएस आरके पुरम दिल्ली से पास की. श्रुति मूलत: बिहार के सारण की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-UPSC Result :बकरी और भैंस पालकर मां ने बेटे को बनाया IAS.. बचपन में ही उठ गया था पिता का साया
ईटीवी भारत से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह को श्रुति राजलक्ष्मी ने बताया कि आईटी सेक्टर में काम करने के दौरान यूपीएससी की तरफ उनका झुकाव कब और कैसे हुआ. श्रुति के पिता आनंद कुमार झारखंड हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं. उनकी माता जी का नाम प्रीति रानी है. वह महिला एवं बाल विकास विभाग में सेवारत हैं. श्रुति के दादाजी का नाम रामाश्रय प्रसाद सिंह और दादी का नाम सुशीला सिंह है. श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दादा-दादी को दिया.