बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः बाइक लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, पटना रेफर - छपरा सदर अस्पताल

गोली लगने के बाद युवक भाग कर किसी तरह अपने गांव पहुंचा. ग्रामीणों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.

firing
firing

By

Published : Dec 30, 2020, 1:52 PM IST

छपराः तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक 25 साल का यह युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के राजेश शाह के पुत्र सुजीत कुमार साह है. युवक को अपराधियों ने पेट में गोली मारी है. उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था युवक
युवक ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान डेवढ़ी गांव के पास पहले से घात लगाए तीन अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया और बाइक छिनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर गोली मारकर घायल कर दिया और बाइक लेकर फरार हो गए.

भाग कर खुद अपने गांव पहुंचा युवक
गोली लगने के बाद युवक भाग कर किसी तरह अपने गांव पहुंचा. ग्रामीणों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details