सारण: बिहार के सारण में जमीन विवाद में गोलीबारी (shot dead in land dispute in saran) हुई है. जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया है. जिसे आसपास के मौजूद लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतक युवक की पहचान कन्हौली मनोहर मिस्कारी टोला के रहने वाले नबीब मियां के बेटे याकूब (22वर्ष) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग
गोलीबारी में एक की मौत: वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक स्थानीय निवासी फरजान मियां का पुत्र नूर आलम (25 वर्ष) बताया गया है. मौजूद लोगों ने बताया कि अपने ही खेत पर काम करवा रहे थे. उसी बीच इन लोगों के घर के विपक्षी लोग वहां पहुंचे. उसके बाद खेत में काम करवा रहे दोनों लोगों पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में याकूब और नूर आलम दोनों को गोली लग गई.गोलीबारी की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों युवकों को आनन-फानन में घरवाले लोग अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजन कुमार द्वारा याकूब को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं नूर आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.