सारण: दीपावली के पर्व (Festival of Deepawali) को लेकर छपरा का बाजार पूरी तरह से सज (Market Decorated in Chhapra) गया है. दीपों को इस दिवाली त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग धनतेरस के अवसर पर जमकरखरीदारी (Shopping on Dhanteras in Saran) कर रहे हैं. दिवाली पूजन के लिए लोग लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति के साथ सजावट के सामान खरीद रहे हैं. जिससे मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत
पटाखों और मिठाइयों की भी जमकर खरीदारी हो रही है. आज धनतेरस के अवसर पर सोना और चांदी लोगों ने शुभ मुहूर्त में खरीदा. जिससे ज्वेलरी की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. ज्यादातर लोगों ने सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी की. सबसे ज्यादा चांदी के सिक्कों की डिमांड रही.